Giridih News :विकास कार्यों में बरते पूरी पारदर्शिता : डीसी
Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सीएसआर से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में विभिन्न कंपनियों व औद्योगिक इकाइयों द्वारा सीएसआर मद से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सीएसआर से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में विभिन्न कंपनियों व औद्योगिक इकाइयों द्वारा सीएसआर मद से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि सीएसआर फंड का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना है. इसलिए कंपनियों व औद्योगिक इकाइयों को चाहिए कि वे अपनी सीएसआर गतिविधियों का अधिकतम लाभ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण तथा कौशल विकास जैसे जनहितकारी कार्यों में सुनिश्चित करें. इस दौरान डीसी ने सीएसआर से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्याें के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें. डीसी ने अबतक चयनित योजनाओं के साथ-साथ उनकी कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
जिलास्तर पर किया जायेगा निरीक्षण
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को अविलंब पूर्ण करायें, ताकि जिलास्तर से इनका निरीक्षण किया जा सके. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में सीएसआर फंड से चल रहे प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनीटरिंग करें और उनकी प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध करायें. साथ ही कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों-विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को से कहा कि विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाये. सीएसआर के तहत किये जा रहे विकास कार्यों में लापरवाही व कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने, पोषण संबंधी योजनाओं को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे.
डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित दिये गये निर्देश
डीसी ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित बैठक की. बैठक में उन्होंने कई निर्देश दिये. इस दौरान एनएफए ग्रीन कार्ड, केरोसिन, चावल, चीनी, नमक वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा की. कहा कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ मिले. एजेंसियों के साथ बैठक कर डोर स्टेप डिलीवरी में तेजी लाने की बात कही. कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
