Giridih News :जानवरों में फैला लंपी वायरस, पशुपालक परेशान

बिरनी प्रखंड में इन दिनों जानवरों में लंपी वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. जानवरों को इस बीमारी से बचाने के लिए पशुपालक परेशान हैं. इधर, पशु चिकित्सक ने पशुपालकों से मवेशियों पर ध्यान देने की बात कही है.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 11:18 PM

बिरनी प्रखंड में इन दिनों जानवरों में लंपी वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. जानवरों को इस बीमारी से बचाने के लिए पशुपालक परेशान हैं. वहीं इस वायरस के प्रकोप से जानवरों को बचाने के लिए पडरिया गांव की दर्जनों महिलाएं भूखे प्यासे रहकर व नंगे पांव चलकर अलग अलग ग्रुप में भिक्षाटन कर रही हैं. भिक्षाटन की राशि व उसमें प्राप्त फल फूल समेत सामग्री को महिलाएं पड़रिया के मां दुर्गा मंदिर में अर्पित कर जानवरों की सलामती के लिए प्रार्थना करेंगी.

रोग की क्या है पहचान

जिस जानवर को लंपी वायरस का रोग होता है, उसके पूरे शरीर में चेचक जैसी गांठ बन जाती है. इतना ही नहीं कहीं कहीं बड़ा सूजन हो जाता है. यदि किसान जानवर की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो जानवरों को जख्म होने पर मक्खी के बैठने से कीड़ा पड़ जाता है और इससे उसकी मौत हो जाती है.

रोकथाम के उपाय

बिरनी के पशु चिकित्सक डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि यह बीमारी अभी काफी जोर से जानवरों में फैली हुई है. इसकी रोकथाम के लिए किसान किसी भी इंजेक्शन का प्रयोग नहीं करें. इसकी जगह पर मेलोनेक्स प्लस टैबलेट सुबह शाम दें और नीम का पता गर्म पानी में खौलाकर हल्का गुनगुना होने के बाद उससे धो दें व सूजन की जगह पर एलोविरा व हल्दी के मिश्रण का लेप लगायें. इससे धीरे-धीरे बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है