Giridih News :एलआरडीसी ने देवरी में योजनाओं की जांच की
Giridih News :खोरीमहुआ के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (एलआरडीसी) सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड की कोसोगोंदोदिघी पंचायत का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने मनरेगा से संचालित डोभा, आम बागवानी तथा तालाब निर्माण कार्य के कार्य स्थल की जांच की.
खोरीमहुआ के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (एलआरडीसी) सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड की कोसोगोंदोदिघी पंचायत का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने मनरेगा से संचालित डोभा, आम बागवानी तथा तालाब निर्माण कार्य के कार्य स्थल की जांच की. निरीक्षण में कई त्रुटियां मिलीं. बताया कि उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को कोसोगोंदोदिघी पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी. डीडीसी के निर्देश पर कार्यस्थल की जांच की गयी. उन्होंने बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत चार आम बागवानी, एक डोभा और एक तालाब निर्माण की जांच की. लगातार बारिश के कारण पंचायत की कई योजनाओं की जांच नहीं हो सकी. शीघ्र ही निर्देशित अन्य योजनाओं की जांच पड़ताल कर उसकी रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी जायेगी. जांच टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता विपिन कुमार, राहुल कुमार, बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता विजय उरांव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
