Giridih News :धनतेरस में दीये जलाने से नष्ट होती है नकारात्मक ऊर्जा, आती है समृद्धि : सब्यसाची
Giridih News :धनतेरस को लेकर सनातन परंपरा में खास मान्यताएं हैं. यह पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर में दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सुख समृद्धि आने के साथ पारिवारिक जीवन खुशहाल होता है.
उक्त बातें हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन स्थित पंच मंदिर पुजारी सब्यसाची पांडेय ने कही. बताया कि आज ही के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. धनतेरस के दिन उत्तम स्वास्थ्य तथा धन-धान्य की वृद्धि के लिए भगवान धन्वंतरि धन की देवी लक्ष्मी तथा कुबेर की पूजा करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन सोने चांदी के आभूषण या नए बर्तन खरीदने से घर में सुख समृद्धि आती है.
सूर्यास्त के बाद 13 दीपक जलाने की
परंपरा
एक कथा के अनुसार इन्होंने बताया कि धनतेरस को सूर्यास्त होने के बाद घर के चारों ओर 13 दीपक जलाये जाते हैं जिसमें एक दीपक यमराज के लिए होता है. इसके जलाने से बुरी आत्माएं दूर होती हैं. भगवान यमराज का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह दीपक हमें अकाल मृत्यु से बचाता है. बाकी 12 दीपक धन की देवी लक्ष्मी, कुबेर, गणेश, धनवंतरी जैसे अन्य देवताओं के लिए जलाए जाते हैं जो धन, समृद्धि, स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति कराते हैं. यमराज को प्रसन्न करने के लिए शाम को घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
