Giridih News :बेंगाबाद के जुए अड्डों पर लगता है लाखों का दांव

Giridih News :बेंगाबाद क्षेत्र में दीपावली के नजदीक आते ही जुआ अड्डे का संचालन जोर पकड़ रहा है. इन अड्डों पर सुबह से लेकर देर रात तक जुआरी विभिन्न स्थानों से पहुंच रहे हैं. अड्डों पर सौ से लेकर एक लाख तक के दांव लगाया जाता है.

By PRADEEP KUMAR | October 15, 2025 11:03 PM

बेंगाबाद के अलावा दूसरे प्रखंडों से भी जुआरी पहुंच रहे हैं. गिरिडीह- मधुपुर-कोडरमा ट्रेन से भी जुआरी यहां पहुंचते हैं. जुए अड्डा का संचालन ऐसे स्थानों पर होता है, जहां पुलिस नहीं पहुंचती है.

जुआरियों का रखा जाता है पूरा ख्याल

बेंगाबाद के कुछ ऐसे भी स्थान है जहां मोटी रकम का दांव लगता है. यहां पर संचालक की ओर से जुआरियों के लिए ,भी सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. ताश के पत्ते से लेकर पानी, सिगरेट, पान मसाला, भोजन व दारू का भी प्रबंध किया जाता है, ताकि जुआरियों को कहीं नहीं जाना पड़े. इन सुविधाओं के लिए संचालक को मनचाही रकम भी मिलती है. वहीं, जो जुआरी पैसे जीतते हैं, वह भी संचालक का विशेष ख्याल रखते हैं.

पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी रखी जाती है नजर

बड़े-बड़े जुए अड्डे पर मोटी रकम लेकर जुआरी पहुंचते हैं. सुबह से लेकर देर रात तक जुआ चलता है. सुरक्षा की जिम्मेदारी अड्डों के संचालक पर होती है. संचालक के लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी नजर रखते हैं. जब कभी उसे पुलिस के आने की भनक लगती है, जुआरियों को सचेत कर दिया जाता है.

इन स्थानों पर होता है जुआ अड्डा का संचालन

बेंगाबाद के मोतीलेदा स्थित उसरी नदी किनारे पचंबा थाना क्षेत्र से जुआरी पहुंचते हैं. वहां पर शहर के विभिन्न स्थानों से जुआरी आकर खेल में शामिल होते हैं. न्यू गिरिडीह स्टेशन के समीप सुनसान स्थान पर भी गिरिडीह शहर व शहर से बाहर से जुआरी ट्रेन से पहुंचते हैं. बिशनपुर, बहादुरपुर, कजरो, रातडीह में गिरिडीह के अलावा मधुपुर के जुआरी पहुंचते हैं. सोनबाद, खुरचुट्टा सहित अन्य स्थानों पर भी जुआ अड्डा का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इसके अलावा छोटे अड्डे कई स्थानों पर संचालित हो रहे हैं.

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कुछ स्थानों पर जुआ अड्डा संचालन की सूचना मिली है. टीम गठित कर शीघ्र छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है