Giridih News: किसान जनता पार्टी ने झंडा मैदान में दिया धरना
Giridih News: संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि अब प्रशासन का मतलब संगठित अपराधियों का गिरोह है, जो बैंक खाता से पैसा उड़ाने वाले साइबर अपराधियों से भी ज्यादा समाज के लिए खतरनाक है.
झंडा मैदान में मंगलवार को किसान जनता पार्टी ने धरना दिया. केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि अब प्रशासन का मतलब संगठित अपराधियों का गिरोह है, जो बैंक खाता से पैसा उड़ाने वाले साइबर अपराधियों से भी ज्यादा समाज के लिए खतरनाक है. धरना के बाद डाक के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया. धरना में विजय कुमार, छत्रधारी सिंह, जहांगीर अंसारी, भागीरथ राय, अफसर खान, घनश्याम पंडित, महादेव विश्वकर्मा, टिप्पण ठाकुर, मुंशी मुर्मू, संतोष बास्के, थाम्मी मण्डल, बसिया टुडू, जोशील मरांडी, रोहित पंडित, एलिजाबेद मुर्मू, मालती देवी, ममता कुमारी, जसीनता हांसदा, मो मुस्लिम अंसारी, बेदमिया देवी, रामसुदन यादव, विश्वनाथ महतो, चमेली देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
