Giridih News: गिरिडीह में प्रकृति व आस्था का पर्व करमा
Giridih News: घरों को सुंदर ढंग से सजाने के साथ-साथ अखाड़ा और पूजा स्थल को भी सजाया गया था. करमा की तैयारी में आदिवासी तथा विभिन्न समाज के लोग पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे. करमा में बनने वाले पकवान की सुगंध और किलकारियां भरते बच्चों से माहौल और आनंदित लग रहा था.
प्रकृति व आस्था का पर्व करमा बुधवार को जिलेभर में उल्लास, आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया. करमा को लेकर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले के गांव-गांव में करमा डाल की स्थापना कर परिक्रमा करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. आदिवासी समाज के साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने प्रकृति पर्व पर पूजा-अर्चना कर बेहतर फसल, सुख-शांति, समृद्धि की कामना की. शहर से लेकर तक में महिलाओं, किशोरियों की टोली मांदर की थाप पर झूमर खेलती नजर आयी. हर कोई प्रकृति के इस महापर्व में डूबा रहा. घरों को सुंदर ढंग से सजाने के साथ-साथ अखाड़ा और पूजा स्थल को भी सजाया गया था. करमा की तैयारी में आदिवासी तथा विभिन्न समाज के लोग पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे. करमा में बनने वाले पकवान की सुगंध और किलकारियां भरते बच्चों से माहौल और आनंदित लग रहा था. करमा का त्योहार शहर से लेकर गांव की गलियां तक उल्लास के माहौल में नजर आया शहरी क्षेत्र के अलावे सिरसिया, सिहोडीह, शीतलपुर, सदर प्रखंड के जसपुर, मटरुखा, अकदोनीखुर्द, अकदोनीकला समेत अन्य पंचायतों में बुधवार को रात भर कर्मा पर्व की धूम रही. इन क्षेत्रों में रात भर लोग मांदर की थाप व खोरठा गीतों पर थिरकते रहे. गद्दी मोहल्ला , हरिजन मोहल्ला ,बस स्टैंड रोड , समेत कई जगहों पर करम महोत्सव की धूम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
