Giridih News: करमा एकादशी आज, सजा अखाड़ा, गीतों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
Giridih News: करमैतिन अखाड़ा में डाली का रोपण किया. अखाड़ा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां जौ-चना के पौधे भरे गमले को रखकर लोक नृत्य करती नजर आयीं. जबकि बुधवार को निर्जल रहकर अखाड़ा में भगवान श्री विष्णु की पूजा पाठ कर करम-धर्म की कथा का श्रवण करेंगी.
भाई-बहन के प्रति स्नेह तथा प्रकृति का पर्व करमा एकादशी को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. मंगलवार को नहाए खाए को लेकर घर-घर में पकवान बनाए गए. विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया. गांव के पाहन द्वारा करम वृक्ष की डाली लायी गयी. करमैतिन अखाड़ा में डाली का रोपण किया. अखाड़ा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां जौ-चना के पौधे भरे गमले को रखकर लोक नृत्य करती नजर आयीं. जबकि बुधवार को निर्जल रहकर अखाड़ा में भगवान श्री विष्णु की पूजा पाठ कर करम-धर्म की कथा का श्रवण करेंगी. खासकर ग्रामीण इलाकों कोयरीडीह, कैलाटांड़, सबलपुर, खेसकरी, रतनाडीह, पुरनीडीह,मोकामो,मंदरामो, बागोड़ीह, नावाडीह, चौधरीडीह, सिंगदाहा, मंधनियां, पावापुर, धोवारी, मंदरामो, छोटकी सरिया, अछुआटांड आदि गावों में उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
