Giridih News :राष्ट्रीय स्तर पर फायरिंग प्रतियोगिता के लिए कंचन का चयन

Giridih News :पारसनाथ महाविद्यालय की एनसीसी की छात्रा अंडर ऑफिसर कंचन कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फायरिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. कंचन ने बिहार झारखंड एनसीसी निदेशालय के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया.

By PRADEEP KUMAR | August 25, 2025 10:55 PM

पारसनाथ महाविद्यालय की एनसीसी की छात्रा अंडर ऑफिसर कंचन कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फायरिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. कंचन ने बिहार झारखंड एनसीसी निदेशालय के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में अपनी अद्भुत उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. कठिन से कठिन लक्ष्य को साधने में उनकी निपुणता ने ही इन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित कराया. वर्तमान में कंचन बरौनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और 31 अगस्त को दिल्ली रवाना होगी जहां देशभर से चुने गए बेहतरीन एनसीसी शूटर अपना प्रदर्शन करेगें. उन्होंने अपने उपलब्धी से ना सिर्फ कॉलेज और बटालियन, बल्कि अपने जिले और प्रखंड की प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार एवं एनओ लेफ्टिनेंट पिन्टू कुमार, लेफ्टिनेंट दिव्या रानी को दिया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है