Giridih News :देवरी में काली पूजा की धूम, उमड़े भक्त

देवरी प्रखंड के चिकनाडीह, पतरवा (परसाटांड़), घोरंजी, हरियाडीह, सलैयाटांड़, मनकडीहा, असको व मंडरो में प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा की गयी. इधर, गांडेय प्रखंड मुख्यालय से सटे मोहदा मोड़ (हरिजन टोला) में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 10:25 PM

सोमवार की मध्य रात्रि में श्रद्धालुओं इन स्थलों पर पहुंचे, और मां काली की पूजा की. असको में पुरोहित पंकज शास्त्री के नेतृत्व में मंगलवार को हवन करवाया गया. इसमें पुजारी प्रवीण सिंह समेत अन्य ने भाग लिया. मौके पर सच्चिदानंद तिवारी, राजेश तिवारी, महेंद्र सिंह, पवन राय, चतुरानंद राय, योगेंद्र राय, सुनील राय, संतोष तिवारी, अयोध्या पासवान, संजीव रंजन, जगदीश यादव, अजीत राय, दिगंबर राय, शिवशंकर तिवारी आदि मौजूद थे.

धूमधाम से मनी काली पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इधर, गांडेय प्रखंड मुख्यालय से सटे मोहदा मोड़ (हरिजन टोला) में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. मौके पर पूजा समिति के हीरा तुरी, कैलाश तुरी, गणेश तुरी, गौतम तुरी, बिट्टू साहू, विकास तुरी, श्याम कुमार पाठक समेत अन्य मौजूद थे. डोकीडीह पंचायत के मोहनपुर व चितरपोकी काली मंदिर, बरमसिया टू पंचायत के चौरा एवं बरमसिया वन के सिजुआ गांव स्थित मंदिर में पूजा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है