Giridih News :कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनी काली पूजा व दिवाली

Giridih News :गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ दिपावली मनायी गयी. लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाया. शाम को दीप जलाये. घरों व प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 10:20 PM

बच्चों ने घरकुंडा बनाकर पूजा करने की परंपरा का निवर्हन किया.घरों में दीप जलाने के साथ-साथ महिलाएं व युवतियां मंडप पहुंची और यहां पर दीप प्रज्वलित कर मां काली की पूजा की. सेंट्रल दुर्गा मंडप बनियाडीह, अकदोनी, बदडीहा सहित कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. मंडपों में रात बारह बजे के बाद मां काली की पूजा हुई. इधर, युवाओं व बच्चों के अलावे बड़ों ने भी दीपावली का जश्न मनाया. जमकर पटाखे और फुलझड़ियां छोड़ीं.

बनियाडीह में किया गया भोग वितरण

इधर, मंगलवार को बनियाडीह दुर्गामंडप के प्रागंण में भोग का वितरण किया गया. इस दौरान दिनेश यादव, दिलीप पासवान, अजय कुमार, सन्नी सिंह, मंदीप सिंह, चंद्रकांत सिंह, श्रीकांत, राहुल आदि मौजूद थे. वहीं, अकदोनी में मां काली की पूजा के बाद मंगलवार को भंडारा हुआ. इसमें कोयलांचल सहित शहरी क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर पूजा समिति के बबलू सरकार, मुरली गोप, जीवलाल गोप, नरेश गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है