Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से छह दिवसीय नॉक आउट सीबीएसई क्लस्टर-तीन कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई. इसमें झारखंड और बिहार से पहुंची 50 से अधिक टीम भाग ले रही है. अपने-अपने विद्यालय के झंडों के साथ जब टीमें मैदान में उतरीं, तो इस आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी.

By PRADEEP KUMAR | August 11, 2025 10:55 PM

सीबीएसई क्लस्टर-तीन के बिहार-झारखंड की 50 टीमें ले रहीं हैं हिस्सा

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से छह दिवसीय नॉक आउट सीबीएसई क्लस्टर-तीन कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई. इसमें झारखंड और बिहार से पहुंची 50 से अधिक टीम भाग ले रही है. अपने-अपने विद्यालय के झंडों के साथ जब टीमें मैदान में उतरीं, तो इस आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी. टीम के खिलाड़ी अपनी जर्सी में मैदान में खड़े हुए, तो इसने विविधता में एकता की भावना को और सुदृढ़ कर दिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने सोमवार की सुबह 10 बजे किया. मौके पर स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्या शालिनी खोवाला, डीएलएड प्रमुख हरदीप कौर, बीएनएस डीएवी के प्राचार्य सचिन गर्ग, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य ओपी गोयल, आब्जर्वर गोविंद झा, योगेश पांडेय, टेक्निकल सदस्य प्रसाद महतो, स्कूल के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, स्पोर्ट्स पर्सन धनंजय राय, घनश्याम रजक, अजय सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय में प्रेस वार्ता भी हुई. इसमें विद्यालय परिवार द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा साझा की गयी. विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि यह संस्कृति के समागम और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देगी. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अंडर 17 बालक वर्ग में दून ग्लोबल बनाम साउथ प्वाइंट बुंडू और दूसरा प्रतिभा पलवान स्कूल बनाम लेडी केसी रॉय के बीच खेला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है