Giridih News :सरिया के गांवों में ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत

Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथयात्रा गुरुवार को सरिया प्रखंड पहुंची. चौधरीडीह, नावाडीह, कोयरीडीह सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से रथयात्रा का स्वागत किया.

By PRADEEP KUMAR | October 16, 2025 10:42 PM

गायत्री परिवार के विनोद मोदी ने बताया कि रथयात्रा का यह धार्मिक भ्रमण गिरिडीह जिले में तीन अक्तूबर से प्रारंभ हुआ है. गुरुवार को इस रथ के सरिया प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही लोगों ने उनकी आगवानी की. आरती उतारकर पूजा की. इसका उद्देश्य है आचार्य श्रीराम शर्मा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को गायत्री महामंत्र उपासना से जोड़ना है.

सैकड़ों ने लिया गायत्री महामंत्र साधना का संकल्प

यात्रा के दौरान अब तक सैकड़ों लोगों ने गायत्री महामंत्र साधना व अपने जीवन की बुराइयों को त्यागने संकल्प लिया है. जिले में रथयात्रा का समापन दो नवंबर रो होगा. यात्रा को सफल बनाने में जिले के सभी कर्मठ एवं समर्पित परिजन सक्रिय हैं. शाम में गांव दीप महायज्ञ होता है. मौके पर रामा साव, पार्वती देवी, आरती देवी, किरण देवी, मंजु देवी, शिवशंकर मोदी, हरि पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है