Giridih News :जेएलकेएम के प्रखंड इकाई की बैठक

Giridih News: जेएलकेएम बगोदर प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को बगोदर स्टेडियम में हुई. वक्ताओं ने कहा कि जिस आस से झारखंड अलग राज्य बना, वह आज तक पूरा नहीं हुआ.

By PRADEEP KUMAR | September 6, 2025 11:38 PM

जेएलकेएम बगोदर प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को बगोदर स्टेडियम में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो व संचालन अमजद खान ने किया. बैठक में प्रखंड, अंचल और थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग होने के 24 वर्ष बीतने के बाद भी अगल राज्य बनने का उद्देश्य पूरा नहीं हुई. इंडिया व एनडीए गठबंधन ने बारी-बारी से राज्य को लूटा. दोनों गठबंधन से जनता त्रस्त है और जेएलकेएम तथा इसके केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो को विकल्प के रूप में देख रही है. आज थाना, प्रखंड व अंचल में बिना चढ़ावा दिये कोई काम नहीं होता है. बगोदर में भाजपा-माले से जनता मुक्ति चाहती है. कहा कि मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. नाइजर में अपहृत प्रवासी मजदूरों के बच्चों को घाघरा साइंस कॉलेज प्रिंसिपल से मिलकर नि:शुल्क शिक्षा देना सुनिश्चित करने की बात कही गयी. सचिव प्रो अशोक यादव ने उक्त मांग पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है. बैठक में केंद्रीय उपाध्याक्ष दिनेश साहू, मुमताज अंसारी, प्रेमचंद साहू, विश्वनाथ साव, शाहिद अंसारी, ललिता ठाकुर, कुंजलाल साव, निरंजन महतो, जगदीश प्रसाद गुप्ता, राम कुमार रवानी, इमामन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है