Giridih News :बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

Giridih News :सिरसिया स्थित बद्री नारायण साहा (बीएनएस) डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

By PRADEEP KUMAR | August 14, 2025 10:21 PM

सिरसिया स्थित बद्री नारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा दान्या रौशन की सुंदर नृत्य प्रस्तुति से हुई. इस दौरान छात्र बाल गोपाल राधा-कृष्ण, बलराम, सुदामा, बाल सखा की वेशभूषा में विद्यालय आए. रंग बिरंगे परिधानों के माध्यम से छात्रों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन को, उनकी नटखट हरकतों एवं बाल क्रीड़ाओ को जीवंत कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और बताया कि विद्यार्थी भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्श से हमें सीख लेने और उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों छात्रों एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है