Giridih News :किड्स जोन ए प्ले स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी

Giridih News :किड्स जोन ए प्ले स्कूल पेसरागढ़ा बनखनजो में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. नृत्य, मटका फोड़ और राधाकृष्ण की वेशभूषा प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सज-धजकर सबका मन मोह लिया.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 10:57 PM

किड्स जोन ए प्ले स्कूल पेसरागढ़ा बनखनजो में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. नृत्य, मटका फोड़ और राधाकृष्ण की वेशभूषा प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सज-धजकर सबका मन मोह लिया. बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उत्सव का मुख्य आकर्षण मटका फोड़ कार्यक्रम रहा. प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में आरव ने प्रथम, श्रेयांश ने द्वितीय और अविरल व सत्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, राधा की वेश में छवि प्रथम, अनन्या वैष्णवी द्वितीय और मानवी व आइशा ने तृतीय स्थान पर रही. स्कूल की निदेशक सह प्रिंसिपल डॉक्टर पायल वर्मा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. मौके पर पर शिक्षिका श्रेया व चारु भी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है