Giridih News: मॉडल विद्यालय हॉस्टल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों में रोष

Giridih News: धनवार प्रखंड के महेशमरवा में मॉडल विद्यालय हॉस्टल निर्माण में गड़बड़ी के आरोप ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार छत व बीम में तय मानक से कम छड़ बांधा जा रहा है और जल्दबाजी में ढलाई की तैयारी की जा रही है.

By MAYANK TIWARI | November 30, 2025 9:03 PM

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि छत में 10 एमएम की जगह 8 एमएम तथा बीम में 16 एमएम की जगह 12 एमएम छड़ लगाया जा रहा है. उनके अनुसार यह सीधे-सीधे निर्माण गुणवत्ता से समझौता है जिससे भविष्य में भवन की मजबूती और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होंगे. गांव के लोगों में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक द्वारा मिलीभगत कर घटिया निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. शिकायत मिलते ही बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, समाजसेवी सुकेश हेंब्रम आदि ने तत्काल निर्माण स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके पर मिली अनियमितता की जानकारी उन्होंने संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) को टेलीफोन पर दी. उन्होंने जेई को स्पष्ट बताया कि संवेदक द्वारा मानक से कम छड़ लगाए जाने की बात ग्रामीणों ने भी पुष्टि की है. फोन पर जेई ने बताया कि वे फिलहाल बाहर हैं और छत ढलाई की तैयारी की जानकारी उन्हें नहीं थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे एस्टीमेट के अनुसार पूरे निर्माण कार्य की जांच करेंगे तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही ढलाई कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पूरा मामला गंभीर है और वे इसे संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है