Giridih News: नगर विकास मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की धमकी मामले की जांच शुरू
Giridih News: युवक ने दोनों को मारने की बात कही है. वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भाईचारा होने की बात कहता है. वायरल वीडियो में वह कहता है कि घूमते-घूमते वह जमुई पहुंच गया है.
झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देते एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद गिरिडीह पुलिस सक्रिय है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में युवक अपना नाम अंकित कुमार मिश्रा, पता बाभनटोली-राजेंद्र नगर, जिला गिरिडीह, झारखंड बता रहा है. वह आगे कहता है कि उसका स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कुछ व्यक्तिगत विवाद है. इसके बाद वह स्वास्थ्य मंत्री को उड़ाने की बात कहता है. साथ ही गिरिडीह विधायक सह नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार के लिए धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करता है. युवक ने दोनों को मारने की बात कही है. वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भाईचारा होने की बात कहता है. वायरल वीडियो में वह कहता है कि घूमते-घूमते वह जमुई पहुंच गया है.
झामुमो जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस वायरल वीडियो को डीसी व एसपी के पास भेजकर मामले की जांच कर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. श्री पप्पू ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द उक्त युवक को गिरफ्तार करना चाहिए. साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.मामले की चल रही है जांच : एसडीपीओ
इस मामले को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस को उक्त युवक के घर भेजा गया था. जब पुलिस पहुंची तो उस वक्त घर पर कोई नहीं था. आसपास के लोगों से उक्त युवक के संदर्भ में पूछताछ की गई है.
झारखंड के मंत्रियों को धमकी देनेवाले की शीघ्र हो गिरफ्तारी : झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को खुलेआम धमकी देनेवाले की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. झामुमो गिरिडीह के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन तुरंत इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि जिस तरह धमकी दी जा रही है यह चिंतनीय है. श्री शर्मा ने सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार दोनों मंत्रियों की तत्काल सुरक्षा बढ़ाई जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
