Giridih News :शत-प्रतिशत ई केवाइसी कार्य करने का निर्देश

Giridih News :देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान ने सोमवार को देवरी अंचल क्षेत्र के सभी पीडीएस संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने शत-प्रतिश इ-केवाइसी करने पर जोर दिया.

By PRADEEP KUMAR | April 28, 2025 11:45 PM

देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान ने सोमवार को देवरी अंचल क्षेत्र के सभी पीडीएस संचालकों के साथ बैठक की. पीडीएस संचालकों को कार्डधारिया का ई-केवाइसी निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाने की बात कही. बैठक में पीडीएस दुकानदार अजय पांडेय, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, बलदेव यादव, राकेश हाजरा, धपरु हाजरा, पवन सिंह, इम्तियाज अंसारी, रामेश्वर हाजरा, दिनेश हाजरा, चंद्रशेखर दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है