Giridih News :इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का प्लास्टिक मुक्त अभियान चला

Giridih News :इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के बीच कपड़े के थैलों का वितरण शनिवार को किया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 10, 2025 11:31 PM

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के बीच कपड़े के थैलों का वितरण शनिवार को किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम कर स्वच्छ और हरित गिरिडीह की ओर कदम बढ़ाना है. इस पहल को स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से सराहना मिली. क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा, ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में ठोस प्रयास हो सके. मौके पर सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर्र स्मृति आनंद, आइपीपी सुमन गौरीसरिया, शशि जैन, रश्मि गुप्ता आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है