जमीन विवाद में बढ़ रही हैं मारपीट की घटना : राजकुमार
Giridih News :पूर्व विधायक राजकुमार यादव रविवार को गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. कहा कि क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट की काफी घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इससे क्षेत्र अशांत हो रहा है. इसका निराकरण सामाजिक स्तर व प्रशासनिक हस्तक्षेप से ही संभव है.
गावां थाना प्रभारी से मिले पूर्व विधायक
पूर्व विधायक राजकुमार यादव रविवार को गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. कहा कि क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट की काफी घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इससे क्षेत्र अशांत हो रहा है. इसका निराकरण सामाजिक स्तर व प्रशासनिक हस्तक्षेप से ही संभव है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन संबंधित विवाद में कानून का सहारा लें. बेवजह लड़ाई झगड़ा ना करें. उन्होंने थाना प्रभारी से छोटे-छोटे मामले का निपटारा आपसी बातचीत से निबटारा करने का आग्रह किया. कहा कि प्रतिदिन रात्रि नौ बजे के बाद जगह-जगह शराबियों का जमघट लगाता है, जिससे भी कई तरह का घटनाएं होती हैं. इसमें नाबालिग भी शामिल रहते है. उन्होंने पेट्रोलिंग कर के इस पर लगाम लगाने की अपील की. उनके साथ जिप सदस्य पवन चौधरी, गणेश यादव, अकलेश यादव, अशोक यादव, मुन्ना मिस्त्री, कुंदन मोदी, पवन वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
