Giridih News : जेइइ मेंस-दो में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने परचम लहराया

Giridih News : बंटी कुमार ने लाया 99.55 परसेंटाइल अंक

By MANOJ KUMAR | April 20, 2025 12:23 AM

Giridih News : जेइइ मेंस सेशन-2 में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल सिरसिया के छात्रों ने परचम लहराया है. इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र बंटी कुमार 99.55 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. जबकि स्कूल के राहुल सुमन ने 98.80 परसेंटाइल, निखिल कुमार केसरी ने 96.67, परसेंटाइल, कुणाल सक्षम ने 91.07 परसेंटाइल, सालिक अंसारी ने 91.82 परसेंटाइल, श्रेय माथुर ने 88.3 परसेंटाइल, पुलकित कुमार ने 86.26 परसेंटाइल, सक्षम ने 86.52 परसेंटाइल, सोनू कुमार ने 85.43 परसेंटाइल एवं कृष्ण कुमार ने 82 परसेंटाइल अंक लाया है. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि जेइइ मेंस सेशन-2 में सफल छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है