Giridih News: हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों के घर हुई कुर्की जब्ती
इस मामले में बिरनी थाना में कांड संख्या 90/2019 दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में कुल सात लोगों को आरोपी पाया गया.
बिरनी थाना क्षेत्र के भलुवा बिशनपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. बता दें कि सात जून 2019 को ऊक्त गांव में कलीम अंसारी की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में बिरनी थाना में कांड संख्या 90/2019 दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में कुल सात लोगों को आरोपी पाया गया. आरोपियों में नासिर मियां, शाहिद अहमद उर्फ गोल्डन, गुलाम रसूल, अहमद राजा, जुबेदा खातून, सहाना खातून और अलाऊद्दीन अंसारी शामिल है. इनमें से अहमद राजा जेल में हैं. जबकि शाहिद अहमद उर्फ गोल्डन और गुलाम रसूल अभी फरार हैं. जबकि कोर्ट ने चार आरोपियों को जमानत दे दिया था और फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया था. न्यायालय के आदेशानुसार बुधवार को बिरनी थाना भरकट्टा ओपी के पुलिस टीम ने फरार आरोपियों के घर जाकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
