Giridih News :होली क्रॉस की शगुन डिस्ट्रिक्ट टॉपर, डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में बीएनएस स्कूल के सर्वाधिक बच्चे

Giridih News :गिरिडीह जिले के बच्चों ने भी सीबीएसई दसवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया है. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की भी भीड़ जुटने लगी.

By PRADEEP KUMAR | May 13, 2025 11:16 PM

गिरिडीह जिले के बच्चों ने भी सीबीएसई दसवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया है. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की भी भीड़ जुटने लगी. डिस्ट्रिक्ट टॉप 10 में कुल 23 बच्चों ने अपना नाम दर्ज कराया है. होली क्रॉस स्कूल पचंबा की शगुन श्री 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी. वहीं बीएनएस डीएवी स्कूल का भी जिले में शानदार प्रदर्शन रहा. बीएनएस डीएवी के दस बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 पर कब्जा जमाया है. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पांच बच्चों ने, होली क्रास स्कूल के चार बच्चों ने, हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के दो बच्चे और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल व सुभाष पब्लिक स्कूल के एक-एक बच्चे ने टॉप-10 में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. बीएनएस डीएवी की अंशिका राज और कुंदन प्रसाद यादव 97.9 प्रतिशत अंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट सेकेंड टॉपर हुए. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मानस वर्मा 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर रहा. जबकि होली क्रास का तन्मय कुमार 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे नंबर पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है