Giridih News :आबादी वाले इलाके में हाइटेंशन तार, दुर्घटना की आशंका

Giridih News :चतरो बाजार के पुरनीगड़िया में आबादी वाले इलाके में हाइटेंशन तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. हाइटेंशन तार से खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तार के नीचे गार्ड वायर लगवाने की मांग की है.

By MAYANK TIWARI | September 20, 2025 11:35 PM

ग्रामीण चंदन कुमार साव, मनोज वर्मा, संतोषी देवी, प्रीति कुमारी, संजय वर्मा, सूरज वर्मा, महेश प्रसाद बरनवाल, शिवाशीष कुमार साव, सदानंद सोनार, विमल वर्मा, पंकज सोनार, राहुल सोनार आनंद स्वर्णकार, शिव कुमार साव, आरके रंजन, धीरज साव आदि लोगो का कहना है कि चतरो- महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर पुरनीगड़िया गांव में बरगद पेड़ के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के पास से एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर तक 11 हजार का तार आबादी वाले इलाके से गुजरा है. एलटी तार के ऊपर हाइटेंशन तार लगवा दी गयी. तार कई घर के ऊपर से भी गुजरी है. यहां सड़क पर से होकर दिन भर वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे भीड़भाड़ की स्थिति रहती है.

मनकडीहा मंदिर जाने के यही है रास्ता

नवरात्र में अधिकांश श्रद्धालु इसी सड़क से होकर मनकडीहा दुर्गा मंदिर जाते हैं. हाइटेंशन तार के नीचे गार्ड वायर भी नहीं लगाना जरूरी है. चतरो पंचायत के मुखिया अयोध्या हाजरा ने कहा कि हाइटेंशन तार से खतरे की आशंका को देखते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर तार के नीचे गार्ड वायर लगवाने की मांग की गयी, लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है