Giridih News :तेज रफ्तार कार पलटी, तीन घायल

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा-बनपुरा जंगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर शनिवार को खेत में पलट गयी. इसमें तीन युवक घायल हो गये. जरमुन्ने के तीन युवक कार से खंभरा से वनपुरा की और जा रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 12:10 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा-बनपुरा जंगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर शनिवार को खेत में पलट गयी. इसमें तीन युवक घायल हो गये. जरमुन्ने के तीन युवक कार से खंभरा से वनपुरा की और जा रहे थे. वनपुरा मोड़ के समीप घुमाव में कार असंतुलित हो गयी और खेत में जा गिरी. कार का चारों पहिया ऊपर हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. तीनों युवक जरमुन्ने गांव के रहने वाले हैं. उन्हें मामूली रूप से चोट पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है