Giridih News: टायर फटने से तेज रफ्तार कार पलटी, छह घायल
Giridih News: सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और एंबुलेंस से बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. कार चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर टायर फटने से एक तेज रफ्तार कार गुरुवार को पलट गयी. इसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार डुमरी से पांच लोग को कार से गोरहर की और जा रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड पर हेसला के समीप कार का टायर फट गया. टायर फटने से कार असंतुलित होकर, चार बार पलटते हुए सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ सर्विस रोड में चली गयी. इसमें कार में सवार तीन नाबालिग और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और एंबुलेंस से बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. कार चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों में कृष्णा मिर्धा, श्याम महतो, कार चालक आसिफ खान, फैजान शेख (11), साजन शेख (14), मुस्कान खातून (15) शामिल हैं .सभी गोरहर के रहनेवाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
