Giridih News :श्रद्धालुओं से सुना श्रीमद्भागवत का माहात्म्य

Giridih News :देवरी प्रखंड के पूरनीगड़िया में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन यज्ञ मंडप में वाराणसी से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक अवध बाबा ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत का महत्व बताया.

By PRADEEP KUMAR | October 30, 2025 11:23 PM

कथा के दौरान अवध बाबा ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण सभी ग्रंथों का सार है, जिसमें भगवान विष्णु के सभी अवतारों का वर्णन मिलता है. उन्होंने बताया कि यह ग्रंथ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि जीवन को सही दिशा देनेवाला भी है. इसमें धर्म, भक्ति और ज्ञान तीनों मार्गों का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है. कथावाचक ने श्रीमद् भागवत की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब मनुष्य जीवन में द्वंद, मोह और अज्ञान से ग्रस्त होता है, तब यह ग्रंथ उसके लिए प्रकाशपुंज का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत सुनना और उसके उपदेशों को जीवन में उतारना ही सच्चे अर्थों में मोक्ष का मार्ग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है