Giridih News :गुरु हैं सब कुछ जगत में, गुरु से सब कुछ होय

Giridih News :डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर जिले पर शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. वक्ताओं ने गुरु-शिष्य परंपरा पर अपनी बातें विस्तार से रखीं. कहा कि जीवन में गुरु के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं है. इसलिए गुरु को निश्चित रूप से सम्मान देना चाहिए.

By PRADEEP KUMAR | September 5, 2025 11:57 PM

शिक्षक दिवस. जिले के स्कूलों व कॉलेजों में हुए कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई गिरिडीह ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सिरसिया स्थित मंगल मूर्ति भवन में शिक्षक सम्मान-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मध्य व उच्च विद्यालयों के कई सेवानिवृत्ति शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेंद्र पांडे के मंगलाचरण गीत व शांति मंत्र पाठ से हुआ. दीप प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. संचालन संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय व उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. समारोह में मध्य, उच्च व 10 प्लस टू विद्यालयों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे. सुरेंद्र कुमार पांडेय ने राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान दिया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ दे, शॉल ओढ़ा तथा कलम व डायरी दिया गया. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में देवेंद्र सिंह, नरेश सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, अरुण सिन्हा, हेमंत कुमार, रामकृष्ण राम, आशा पाठक, देवकेश घोष, दिगंबर प्रसाद, चांद सिन्हा, अनंत सिन्हा, उमाशंकर वर्मा, रोहित सिंह आदि शामिल थे.

शिक्षक के कर्तव्य और दायित्व पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में हेमंत कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व का वर्णन अपनी स्वरचित कविता पाठ कर किया. प्रवीण सिन्हा ने वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षक के कर्तव्य और दायित्व पर विशेष चर्चा की. संजीव कुमार, विकास कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर रेणु कुमारी, विजेंद्र सेठ, मनोज वर्मा, राजेंद्र कुमार, विकास कुमार, मनोज लाल, माया कुमारी, संजीव कुमार, आनंद पांडेय, दामिनी सिन्हा, चंद्र प्रकाश, आभा कुमारी, संजय वर्मा, शीला गेब्रियल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है