Giridih News :सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन
Giridih News :निदेशक मानव संसाधन सीसीएल मुख्यालय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित गेस्ट हाउस में शिकायत निवारण शिविर लगाया गया. इसमें लोगों ने अपनी शिकायत रखी. अधिकारियों ने शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया.
निदेशक मानव संसाधन सीसीएल मुख्यालय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित गेस्ट हाउस में शिकायत निवारण शिविर लगाया गया. शिविर में सीसीएल मुख्यालय रांची से आये मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन/समाधान गौतम चौधरी, वरीय प्रबंधक तेजविंदर सिंह, इएंडएम के वरीय प्रबंधक अमित कुमार, कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन कुमार, कार्मिक उप प्रबंधक सुप्रिया भारती सहित मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे. शिविर के दौरान सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के लंबित मामलों के निबटाने और कंपनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों व अन्य हितग्राहियों की शिकायतों के समाधान पर चर्चा हुई.
शिविर में मिलीं 21 शिकायतें
शिविर में 21 शिकायत मिलीं. इसमें सीएमपीएफ, पेंशन, सेवानिवृत्त कर्मियों को बकाया राशि के भुगतान से जुड़े मामले मुख्य थे. कुछ मामले नौकरी व सेवा से संबंधित थे. संबंधित क्षेत्र के शिकायतकर्ताओं के लंबित मामलों को जानने के बाद कुछ मामलों का समाधान किया गया व शिकायतों के समयबद्ध और विशिष्ट समाधान का आश्वासन दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन की यह सोच है कि अगर हम अपने कर्मचारियों व हितधारकों की समस्याओं का जल्द निबटारा करना है, ताकि कंपनी का समावेशी विकास हो. साथ ही कर्मचारियों तथा अन्य हितधारकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना भी उद्देश्य है.
संवाददाता – सूरज सिन्हाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
