Giridih News: पर्यटक स्थल पहरीडीह स्थित ईदगाह मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम

Giridih News: सुलेमान ने कहा कि इस पर्यटक स्थल में पहाड़ी पर स्थित ईदगाह हर किसी के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया है.

By MAYANK TIWARI | September 4, 2025 11:35 PM

ईद मिलादुन्नबी को ले चहुंओर व्यापक तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में प्रखंड के फुलजोरी पंचायत अंतर्गत पहरीडीह ईदगाह मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को ले यहां तोरण द्वार, पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पहरीडीह अंजुमन के सदर मो. सुलेमान ने कहा कि इस पर्यटक स्थल में पहाड़ी पर स्थित ईदगाह हर किसी के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया है. यहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विभिन्न गांव व अंजुमन से जुलूस ए मोहम्मदी पहुंचेगा और जलसा ए पाक में शामिल होगा. कमेटी द्वारा यहां लंगर की भी व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है