Giridih News :अडवारा बाजारटांड़ में भव्य करम करम महोत्सव का आयोजन

Giridih News :बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव अडवारा के बाजारटांड़ में बुधवार को भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो थे. इस दौरान गांव की बच्चियों ने अलग-अलग समूह में बंटकर करम के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. गायिका लाली पटेल और गायक विकास रंगीला के खोरठा झूमर गीत पर लोग झूमते रहे.

By PRADEEP KUMAR | August 27, 2025 11:38 PM

प्रकृति और भाई-बहनों के अटूट प्रेम का पर्व है करमा : जयराम महतो

27. गिरिडीह. 56. झूमर गीत पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं, 55. संबोधित करते

विधायक जयराम महतो बगोदर. बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव अडवारा के बाजारटांड़ में बुधवार को भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डुमरी

विधायक जयराम महतो थे. इस दौरान गांव की बच्चियों ने अलग-अलग समूह में बंटकर करम के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. गायिका लाली पटेल और गायक विकास रंगीला के खोरठा झूमर गीत पर लोग झूमते रहे.

विधायक श्री महतो ने कहा कि करमा झारखंड की संस्कृति पर आधारित पर्व है. करमा पर्व बहन-बेटियों के द्वारा अपने भाई की लंबी उम्र की कामना को लेकर करती है. यह भाई-बहन के अटूट प्रेम को भी दर्शाता है. बहन- बेटियों को करमा पर्व यह सीख देते है कि अपनी जीवन की जिम्मेदारी कैसे निर्वहन करनी है. कहा कि अभी विधानसभा सत्र चल रहा है. सत्र में हमने करमा पर्व को लेकर राज्य भर में तीन दिन अवकाश देने की मांग की है, ताकि करमैती बहन-बेटियां अच्छे तरीके से पर्व को मनायें. यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है. आठ दिन तक जावा डाली को घर में रखकर सुबह- शाम झूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाता है.

विधायक को किया गया सम्मानित

इस दौरान अडवारा करम अखड़ा समिति ने

विधायक श्री महतो समेत अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित

किया. मौके पर केंद्रीय महासचिव दिनेश साहू, जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार, जेएलकेएम विधानसभा नेता डॉ सलीम अंसारी, प्रेमचंद साहू, मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार, ललिता कुमारी, आयोजन कमेटी अध्यक्ष चंद्रदीप महतो, सचिव सरिता महतो, कोषाध्यक्ष कुंजलाल साव, उपाध्यक्ष विकास सिंह, डेगलाल महतो, मनोज कुमार, लखन महतो, विकास सिंह, लोकन महतो, कुलदीप कुमार, मदन कुमार, अजय कोल्ह, रूपेश महतो, अमित महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है