Giridih News :दीयों से जगमगाया इलाका, मां लक्ष्मी की हुई पूजा

Giridih News :दीपावली के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा. सोमवार की रात में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. सोमवार को काफी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे. बाजार में फूल, माला, मिठाई, सजावट के सामानों की खूब बिक्री हुई.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 10:22 PM

सोमवार की शाम लोगों ने पूजा अपने घरों और प्रतिष्ठानों को दियों, मोमबत्तियों व इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया. लोगों ने अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में विधि विधान के माता लक्ष्मी की पूजा की. बच्चे घरौंदा व रंगोली सजाते दिखे. बच्चों व युवाओं ने पटाखे तलाये. इधर, दिवाली की रात कई स्थानों में जुआ अड्डा पर रात भर जुआरी डटे रहे.

देवरी में धूमधाम से की गयी लक्ष्मी पूजा

देवरी. सोमवार की देर रात को देवरी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ दीपावली सह लक्ष्मी पूजा मनायी गयी. चतरो व मंडरो बाजार, कोदंबरी, घोरंजी, देवरी, मानिकबाद, ढेंगाडीह, तेतरिया, फतेहपुर, बड़ाडीह समेत अन्य चौक-चौराहों पर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान में व्यवसायियों ने सोमवार की देर रात तक विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की. पूजा के साथ घरों में दीपक व कैंडल जलाकर दीपोत्सव मनाया. युवाओं व बच्चों ने आतिशबाजी की. पूजा के बाद मंगलवार की सुबह में माता लक्ष्मी को घर में प्रवेश करने व दरिद्रता को दूर करने की रस्म हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है