Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में जीएम ने फहराया झंडा

Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह स्वतंत्रता दिवस उत्साह व सादगी के साथ मनाया गया. गिरिडीह कोलियरी के जीएम सह एलएमसी अध्यक्ष गिरीश कुमार राठौर ने झंडा फहराया. जीएम अलावा पीओ जीएस मीणा, प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल आदि ने करगिल शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया.

By PRADEEP KUMAR | August 16, 2025 11:26 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह स्वतंत्रता दिवस उत्साह व सादगी के साथ मनाया गया. गिरिडीह कोलियरी के जीएम सह एलएमसी अध्यक्ष गिरीश कुमार राठौर ने झंडा फहराया. जीएम अलावा पीओ जीएस मीणा, प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल आदि ने करगिल शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने राष्ट्रीय ध्वज सहित अतिथियों को गॉड ऑफ ऑनर दिया. विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति समूह गान प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने अपने स्वागत भाषण दिया. प्राचार्य ने दिशोम गुरु को भी याद करते हुए कहा कि झारखंड की परिकल्पना उनके बिना संभव ही नहीं थी. जीएम श्री राठौर ने अपने बचपन की यादों का जिक्र किया. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य की कर्मठता का प्रशंसा की. इस वर्ष विद्यालय को सीसीएल की ओर से छह कमरों का भवन बनाकर देने की घोषणा की. झारखंड क्षेत्र एच के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ प्रवीर हाजरा ने स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय प्रबंधन सहित सभी को बधाई दी. धन्यवाद ज्ञापन सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी ने दिया. मौके पर कार्मिक उप प्रबंधक सुप्रिया भारती, विश्वनाथ घोषाल सहित ट्रेड यूनियन के नेता व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है