Giridih News :गिरिडीह के बच्चों ने धनबाद की प्रतियोगिता में लहराया परचम
Giridih News :धनबाद के नेहरू सामुदायिक भवन में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम एकेडमी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में रविवार की देर रात आये परिणामों में गिरिडीह के 19 बच्चों ने पदक जीते.
By PRADEEP KUMAR |
July 21, 2025 11:00 PM
...
धनबाद के नेहरू सामुदायिक भवन में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम एकेडमी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में रविवार की देर रात आये परिणामों में गिरिडीह के 19 बच्चों ने पदक जीते. भरत नाट्यम नृत्यांगना एवं स्मार्ट ड्रीम एकेडमी की निदेशिका प्रीति भास्कर के सशक्त नेतृत्व में प्रतिभागियों ने क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और फोक नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी. संस्थान के 19 प्रतिभागियों में से 10 ने प्रथम पुरस्कार और नौ ने द्वितीय पुरस्कार जीता. विजेताओं में मान्या खंडेलवाल, श्रेजा कुमारी, ज्योता कुमार, अनवी राज, सान्वी भास्कर, प्रगति केशरी, आराध्या शर्मा, तविशि बगेड़िया, अतुल्या देव, दानया रौशन, सान्वी साव, नित्या खंडेलवाल, अनुज्ञा अत्रि, यशवी खेतान, आदया राज, श्रेया मानसी, रिया संथालिया, मधु कुमारी और अनिशा गुप्ता शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है