Giridih News: महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह की टीम बोकारो रवाना
Giridih News: 27 से 29 दिसंबर तक बोकारो के गुरुगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में होनेवाली प्रथम महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह की 10 सदस्यीय टीम बोकारो के लिए शनिवार को रवाना हुई.
इसमें 8 महिला खिलाड़ी, एक कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और एक मैनेजर शामिल हैं. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 1000 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कहा कि इस टीम में जूनियर आयु वर्ग की साक्षी बरनवाल व अंजुम आरा, कैडेट आयु वर्ग की तनीषा आर्या, सोनाक्षी कुमारी व आयशा विंत अफजल, तो सब-जूनियर वर्ग में ज्योति राज, आस्था गुप्ता और शिवानी राज शामिल हैं. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमीर शर्मा, उपाध्यक्ष सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, संरक्षक सह पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा राहुल कुमार, पंकज कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, मनोहर वर्मा, तपन भट्टाचार्य, पार्थो मन्ना, मोहम्मद अली, राजकुमार साव, रोहित राय एवं अन्य सभी सदस्यों ने शुभकानाओं के साथ सभी खिलाड़ियों को बोकारो के लिए रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
