Giridih News: पिकनिक मनाने जा रहे युवकों के साथ मारपीट, छह पर केस

Giridih News: पिकनिक मनाने जा रहे युवकों के साथ मारपीट में पुलिस 6 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी महिला ज्योति देवी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By MAYANK TIWARI | December 27, 2025 10:05 PM

महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि 25 दिसंबर को उनका 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी जा रहा था. इसी दौरान ठाकुर चौक के पास स्थानीय निवासी विशाल ठाकुर, जलेंद्र ठाकुर, आनंद राम, असहर्ष ठाकुर, शिबू राम और बादल कुमार ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया. आरोप है कि उक्त लोगों ने उनसे बेवजह समय पूछना शुरू किया और जब नीरज व उसके दोस्तों ने जवाब दिया कि इससे उन्हें क्या मतलब है, तो इसी बात को लेकर वे लोग उग्र हो गए. आरोप है कि इसके बाद सभी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान लोहे की रॉड से नीरज कुमार के सिर पर वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है