Giridih News: सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत
Giridih News: मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा निवासी 22 वर्षीय संजय दास की मौत इलाज के दौरान हो गयी. गुरुवार को सदर अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जानकारी के अनुसार भूटका दास का पुत्र संजय बुधवार को ससुराल जा रहा था. उसकी पत्नी करमा पूजा के लिए मायके गयी हुई थी. वह देर रात बाइक से घर से निकला निकला था. इसी दौरान डीसी ऑफिस के पास उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. टक्कर के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान की और परिजनों को जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली. आरोपी वाहन को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही वाहन की पहचान कर ली जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
