Giridih News: सूचकांक की जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन

Giridih News: कार्यशाला में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, पंचायती राज पदाधिकारी राधेश्याम राणा, मुखिया धनेश्वर यादव, विकास कुमार, रोजगार सेवक बालेश्वर दास, रामसुंदर गोपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:26 AM

प्रखंड सभागार देवरी में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक की जानकारी लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी पंचायतों का पूर्ण विकास कार्य के लिए आधारभूत संरचना बनाने, लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने, बाल मजदूरी रोकने, महिलाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने, सभी घरों में पेयजल उपलब्ध करवाने, सुशासन देने सहित ग्रामीण विकास योजना की विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते पंद्रहवीं वीं वित्त मद के तहत आवंटित राशि से पूर्ण की गयी योजनाओं का रॉयल्टी व लेबर शेष समय पर जमा करने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, पंचायती राज पदाधिकारी राधेश्याम राणा, मुखिया धनेश्वर यादव, विकास कुमार, रोजगार सेवक बालेश्वर दास, रामसुंदर गोपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है