Giridih news: नहर में डूबने से महिला की मौत

Giridih news: पानी अधिक होने के कारण वह डूब गयी. इधर, लोगों की नजर पड़ते ही हो-हल्ला किया जाने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, पर देर हो जाने से उसे बचाया नहीं जा सका. घटनास्थल पहुंचे जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक ने इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 1:00 AM

बगोदर थानांतर्गत माहुरी गांव के नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान टेको महतो की पत्नी बंधनी देवी (57) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार महिला बंधनी देवी तीन बजे नहर में नहाने के लिए गयी थी. नहर की सीढ़ियों पर बैठकर नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह नहर के बीचो बीच जा पहुंची और डूबने लगी. इधर, पानी अधिक होने के कारण वह डूब गयी. इधर, लोगों की नजर पड़ते ही हो-हल्ला किया जाने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, पर देर हो जाने से उसे बचाया नहीं जा सका. घटनास्थल पहुंचे जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक ने इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी. इस दौरान लोगों के सहयोग से उसे नहर से निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. विदित हो कि इसी सितंबर में बगोदर थाना के संतुरपी और दोंदलो में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत की घटना हो चुकी है. इधर, पूर्व मुखिया संतोष रजक ने घटना काफी दुखद बताया. महिला के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है