Giridih News: सरिया कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Giridih News: सरिया महाविद्यालय सरिया में शनिवार को वार्षिक खेलकूद सप्ताह कार्यक्रम का आगाज हुआ. पहले दिन बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | November 22, 2025 11:43 PM

बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम आलोक कुमार यादव तथा द्वितीय स्थान पर सुधांशु यादव रहे. बालिका वर्ग में रिया कुमारी लहरी प्रथम तथा पार्वती कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. शतरंज प्रतियोगिता में अभिषेक बर्णवाल प्रथम तथा अभय वर्मा द्वितीय रहे. विजेताओं को प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रो आरके मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार ने सम्मानित किया. खेलकूद विभाग के प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने कहा कि कॉलेज में आगामी चार दिसंबर तक क्रिकेट, कबड्डी, तीरंदाजी, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. डॉ आशीष कुमार सिंह ने कहा कि विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर काजल कुमारी, पार्वती कुमारी, नंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी, अभय वर्मा, सागर शर्मा, परमेश्वर कुमार,आलोक कुमार, आरती,मेघा,करिश्मा, सुहानी ,पूजा, तनु, रानी आदि ने इस खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है