Giridih News: धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम जन्मोत्सव

Giridih News: शाम में नृत्य नाटिका व भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ. देर रात तक भक्ति भजनों पर श्रोता खूब झूमे. कलाकारों ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. कोलकाता के कुमार सन्नी व रोशनी गुप्ता एवं गिरिडीह के सुनील केडिया ने बाबा श्याम के भक्ति भजनों ने श्रोताओं को देर रात तक बांध के रखा. इस दौरान महिला श्रोता भक्ति भजनों पर खूब झूमी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:37 AM

शहर के श्याम मंदिर में मंगलवार को श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्मोत्सव पर श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योत पाठ हुआ. इसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुईं. अखंड पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. मंगलवार दिन को अखंड पाठ, श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, भावपूर्ण भजन व सवामणि कार्यक्रम हुआ जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है