Giridih News: अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक

Giridih News: अपराध नियंत्रण और थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को गिरिडीह के पुराना पुलिस लाइन परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने की.

By MAYANK TIWARI | November 13, 2025 10:07 PM

बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों एवं निरीक्षकों ने भाग लिया. बैठक में एसडीपीओ ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध, लंबित मामलों, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वारंटियों के खिलाफ चल रहे अभियानों की समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक थाने में लंबित मामलों के निपटारे की गति तेज की जाए तथा फरार और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. एसडीपीओ ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में नियमित गश्ती और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सके. बैठक में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, आहलियापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस, और ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्रीय पुलिस जनता से संवाद बनाए रखे और सूचना तंत्र को मजबूत करे. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है