Giridih News: करमाटांड़ के अवैध आरा मिल में छापेमारी
Giridih News: वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में एक त्वरित टीम गठित कर ग्राम करमाटांड़ में संचालित एक अवैध आरा मिल में छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान आरा मिल के उपकरणों के साथ लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी के बोटे जब्त किये गये.
अवैध आरा मिल संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वन वाद दर्ज करने की प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक जारी थी. इस दौरान एफआइआर दर्ज करते हुए विशाल तुरी, पिता रामा तुरी, ग्राम पेंक, थाना पेंक, बोकारो तथा नागेश्वर महतो, पिता सोना महतो, ग्राम चटकरी, थाना विष्णुगढ़ को आरोपी बनाया गया है. अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर उपयोग में लाई जा रही सभी सामग्रियों को जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया. छापेमारी दल में डुमरी के वन क्षेत्र पदाधिकारी के साथ वनपाल मनीष कुमार राय, वनरक्षी याशिर अराफत, पविंद्र गुप्ता, पवन विश्वकर्मा, हरिशंकर वर्मा, विनोद कुमार, संजय कुमार, प्रणव पंडित, बीरेंद्र मुर्मू सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
