Giridih News: बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

Giridih News: बताया कि घटना की जानकारी भुक्तभोगी दिलीप सिंह ने सोमवार की रात्रि को दी. कहा कि घर गिरने से पीड़ित को काफी परेशानी हो रही है.

By MAYANK TIWARI | September 3, 2025 1:13 AM

प्रखंड के घाटकुल पंचायत अंतर्गत सोनाजोरी निवासी दिलीप सिंह का मिट्टी खपरैल के घर बारिश के कारण धंस गया. सूचना पर पंसस अजमत निशा, वार्ड सदस्य रामचंद्र सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता नूर मोहम्मद मंगलवार को गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बताया कि घटना की जानकारी भुक्तभोगी दिलीप सिंह ने सोमवार की रात्रि को दी. कहा कि घर गिरने से पीड़ित को काफी परेशानी हो रही है. सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा मुहैया कराने की पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है