Giridih News: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Giridih News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र के धनवार, खोरीमहुआ, डोरंडा, बलहरा, तारानाखो, घोड़थंभा, कुबरी, करगली, गोरहंद, जतहा, केंदुआ समेत क्षेत्र के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों का दौरा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

By MAYANK TIWARI | September 4, 2025 11:16 PM

ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन की ओर से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र के धनवार, खोरीमहुआ, डोरंडा, बलहरा, तारानाखो, घोड़थंभा, कुबरी, करगली, गोरहंद, जतहा, केंदुआ समेत क्षेत्र के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों का दौरा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. मौके पर डीसीएलआर सुनील कुमार प्रजापति, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ यशवंत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, महेश सोनार, इम्तियाज अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है