Giridih News: धरनार्थियों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारी

Giridih News: Officials arrived to talk to the protesters

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:27 AM

माले के अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ यशवंत कुमार सिन्हा व एमओ जय प्रकाश शर्मा धरनार्थियों से वार्ता करने धरना स्थल पहुंचे. पदाधिकारी उनकी 10 सूत्री मांगों से अवगत हुए और उन पर सकारात्मक पहल का भरोसा देते हुए आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया. वार्ता की अगुवाई कर रहे माले नेता विनय संथालिया व पार्टी सचिव कयूम अंसारी ने उनसे शनिवार 11 बजे से कैंप लगाकर, वृद्धा पेंशन, मईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, राशन कार्ड आदि की त्रुटियों को सुधारने का काम शुरू करने तथा दाखिल खारिज कैंप लगाने को कहा. कहा कि गरीब गुरबों के रुके काम की शुरुआत देखने और संतुष्ट होने पर ही यह घेरा डालो, डेरा डालो धरना समाप्त होगा. मौके पर शंकर पासवान, बालमुकुंद यादव, सुभाष यादव, सजरुल अंसारी, उमेश दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है