Giridih News: लायंस क्लब ऑफ एलिट ने किया कंबल वितरण
Giridih News: क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमारे क्लब के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाय.
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए गिरिडीह शहर में चार स्थानों तिरंगा चौक, सुभाष पब्लिक स्कूल, बक्सीडीह रोड तथा सिहोडीह में 200 से अधिक जरूरतमंद महिला पुरुषों के बीच कंबल वितरित किया गया. क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमारे क्लब के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाय. डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन धर्मप्रकाश, सचिव सुदीप गुप्ता, निदेशक संजय कुमार सिंह और राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार शर्मा, विकास गुप्ता, उदय भदानी, अनिता गुप्ता अरुण कुमार साव, राहुल कृष्णा, अवनीश अंशु, शत्रुघ्न कुमार सिंह, सुजीत लोहानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
