Giridih News: कीवा कामयाब ने जीता उदघाटन मैच

Giridih News: प्रखंड के परतापुर में रविवार को आईपीएल की तर्ज पर कीवा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य रूप से रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता मो.शहादत अंसारी, झामुमो की प्रमिला मेहरा, कांग्रेस के मो. अकबर अंसारी व सामाजिक कार्यकर्ता मुफ्ती मो.सईद आलम ने विधिवत फीता काटने के साथ बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी कर प्रीमियर लीग की शुरुआत की.

By MAYANK TIWARI | November 30, 2025 8:52 PM

कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा के धनी बेहतर खिलाड़ियों की कमी नहीं है, पर खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा खत्म हो जाती है. उन्होंने खिलाड़ियों से इस तरह के आयोजन से लाभ उठाने तथा अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की बात कही. कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए क्वीज का आयोजन करने की बात कही.

उद्घाटन मैच में स्टार इलेवन पहरीडीह की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

इसके पूर्व कीवा प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में स्टार इलेवन पहरीडीह की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दस दस ओवर के मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवा कामयाब के खिलाड़ियों ने दस ओवर में चार विकेट खोकर धुआंधार 138 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी स्टार इलेवन पहरीडीह की टीम दस ओवर में छः विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी. कीवा प्रीमियर लीग के आयोजक मो. अकबर ने बताया कि आईपीएल की तर्ज़ पर यहां खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीम में चयन किया गया था. एक महीने तक चलनेवाले कीवा प्रीमियर लीग में छः टीम के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लीग अपने नाम करेंगे. मौके पर मो. सफा, मास्टर मोबिन, छोटेलाल दास,मो. मुमताज,मो. आलम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है