Giridih News: सरिया क्षेत्र में करम पर्व की धूम

Giridih News: भादो मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाने वाले इस पर्व में मंगलवार को बहनें नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत की, जबकि बुधवार को दिन भर निर्जल रहीं.

By MAYANK TIWARI | September 4, 2025 12:29 AM

भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक करमा पर्व की सरिया क्षेत्र में धूम मची हुई है. आठ दिनों तक चलने वाला यह पर्व गुरुवार को कर्म डाली के विसर्जन के साथ ही संपन्न होगा. भादो मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाने वाले इस पर्व में मंगलवार को बहनें नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत की, जबकि बुधवार को दिन भर निर्जल रहीं. शाम को अखाड़ा तथा अपने-अपने घरों में आराध्य कर्म देव तथा भगवान विष्णु की पूजा की. अखाड़ा में देर शाम से लोक नृत्य प्रारंभ हुआ. जबकि गुरुवार को कर्म डाली का विसर्जन तथा पारण के साथ पर्व संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है